मंत्रालय संभालने के बाद बोले शाहनवाज, श्रीकृष्ण बाबू के सपनों को करेंगे साकार
पटना, एसपीएन। बुधवार को बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पदभार संभालने के बाद कहा नेतृत्व ने ने जिस भरोसे के साथ बिहार भेजा है, उस पर मैं खरा उतरूंगा. मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा करने की कोशिश करूंगा. बिहार कैसे आगे बढ़े, कैसे लोगों को रोजगार मिले, कैसे उद्योग-धंधे में प्रगति हो, अधिक से अधिक लोगों को कैसे रोजगार मिले इसके लिए सबके साथ मिलकर काम करूंगा.
विदेशी निवेश लाना मेरी प्राथमिकता होगी
उद्योग विकास के लिए विदेशी निवेश लाना ये मेरी प्राथमिकताएं होंगी. मैं देश के अलावा विदेशों में जाऊंगा और वहां से बड़े-बड़े निवेशकों से आग्रह करूंगा कि वह बिहार आएं और उद्योग लगाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग को लेकर बड़ी संभावना है. पदभार ग्रहण करने के बाद अपने विभाग की समीक्षा कर रहा हूं और बहुत जल्दी बड़ा रोडमैप तैयार करूंगा.
उद्योगपतियों को नहीं होगी कोई समस्या
बिहार में आने वाले उद्योगपतियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. न तो उन्हें जमीन की समस्या होगी और न ही किसी और चीज की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह श्रीकृष्ण बाबू के सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा जो भी बिहार में उद्योगों से संबंधित राय देना चाहते हैं, वह उद्योग विभाग की साइट पर जा कर दे सकते हैं.
कला व संस्कृति मंत्री ने भी लिया पदभार
बुधवार को बीजेपी कोटा से मंत्री बने आलोक रंजन झा ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा पीएम का मानना है यह युवाओं का देश है. विकास में युवाओं की भागेदारी सबसे अधिक है. इसलिए युवाओं को दायित्व मिला है. सभी मंत्री नीचे से कार्यकर्ता स्तर से काम करते हुए ऊपर की ओर आए हैं और राज्य के सेवा के लिए अच्छा काम करेंगे.