WhatsApp Icon Join on Whatsapp

जमुई के बरहट पीएचसी में कोविड डेटा की एंट्री में मोबाइल नंबर है दस जीरो

 

बिहार के जमुई, शेखपुरा और पटना के छह पीएचसी में कोविड टेस्ट के 885 एंट्री की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें अधिकतर मरीजों का मोबाइल नंबर गलत लिखा गया.

 

एसपीएन,पटना। बिहार में कोरोना की जांच रिपोर्ट के डेटा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सरकारी अस्पतालों में दी गई कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट के डेटा में मरीजों का मोबाइल नंबर गलत दर्ज किया गया है. ये खुलासा जमुई के सरकारी अस्पताल में कोविड डेटा के एंट्री की जांच में हुआ है. डेटा में मोबाइल नंबर की जगह 10 जीरो लिख दिए गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जमुई के बरहट प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कोविड डेटा की एंट्री में 48 में से 28 लोगों के ‘मोबाइल नंबर’ दस जीरो (0000000000) के रूप में लिख दिए.

83 में 46 लोगों के मोबाइल नंबर दस जीरो

इन लोगों ने इसी साल 16 जनवरी को कोरोना टेस्ट कराया था. 25 जनवरी को भी कोरोना टेस्ट के डेटा में 83 में से 46 लोगों के मोबाइल नंबर की जगह दस जीरो लिख दए गए. इसके अलावा जिले के एक और PHC जमुई सदर में 16 जनवरी को 150 लोगों के डेटा में से 73 के मोबाइल नंबर की जगह जीरो का इस्तेमाल किया गया.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button