WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पिता की तस्वीर लेकर मंत्रालय पहुंचे नीतिन, कुर्सी पर बैठने से पहले कराया वैदिक मंत्रोचार

एसपीएन, पटना । नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने के बाद बारी बारी से नए मंत्री अपने मंत्रालय पहुंच कर अपना पद भार ग्रहण कर रहे हैं. पटना की बांकीपुर सीट से बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने गुरुवार को पथ निर्माण मंत्रालय का पद भार ग्रहण किया. मंत्रालय संभालने के पहले नितिन नवीन के साथ आए ब्राह्मणों ने पहले पूजा पाठ की और वैदिक मंत्रोच्चार किया. उसके बाद मंत्री नितिन नवीन अपनी कुर्सी पर बैठे.

पहली बार मिला मंत्री का पद

पिता की तस्वीर लेकर मंत्रालय पहुंचे नीतिन ने मंत्रालय स्थित कक्ष में अपनी पिता की तस्वीर रख कर उन्हें प्रणाम किया. विधायक नितिन नवीन को पहली बार नीतीश कुमार के कैबिनेट में जगह मिली है और उनको पथ निर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया है. मंत्री की कुर्सी पर बैठने के पहले नितिन नवीन ने अपने पिता को प्रमाण करते हुए कहा कि आज वो जो कुछ हैं अपने पिता की बदौलत हैं. मैं बिहार की जनता की सेवा निष्पक्ष और ईमानदारी की भाव से करूंगा.

बिहार के विकास में बनूंगा भागीदार

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मेरी प्राथमिकता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करना है. जो सपना नरेंद्र मोदी ने देखा है देश और बिहार के लिए मैं उसे पूरा करूंगा और जो नीतीश कुमार ने सपना बिहार के विकास के लिए देखा है मैं उसका भागीदार बनूंगा और उसे जरूर पूरा करूंगा.

युवाओं के लिए रोजगार का बनेगा रोडमैप

नितिन नवीन ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए और खास करके बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है उसे आगे बढ़ाऊंगा. बिहार के युवाओं को कैसे ज्यादा से ज्यादा पथ निर्माण विभाग के जरिए रोजगार मिल सके और यहां के युवा कैसे स्वरोजगार कर सकें इस पर मैं काम करूंगा.
नीतीश के तय किए लक्ष्य को करूंगा पूरा
बिहार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं उन सभी लक्ष्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा. कैसे बिहार के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति 5 घंटा में पटना पहुंच जाए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. जल्द ही विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करके अन्य मामले पर भी काम जल्द शुरू करूंगा.

समय से पूरी हो परियोजना होगी प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सभी परियोजना समय से पूरी हो यह हमारी प्राथमिकता है. बजट सत्र में सभी विधायकों के सवालों का जबाब पथ निर्माण विभाग मजबूती से देगा जिससे किसी भी विधायक को शिकायत का मौका ना मिले विभाग में इसके लिए तौयारी की जा रही है. भाजपा ने जो बिहार की जनता से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है, उसे विभाग की मदद से पूरा करूंगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button