WhatsApp Icon Join on Whatsapp

लखीसराय में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़

एसपीएन, लखीसराय। बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके चानन के निकट चेहरोन जंगल में यह मुठभेड़ चल रही है. पुलिस व सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. जंगल से पुलिस के लौटने के बाद ही विस्त्तृत जानकारी मिलेगी.

चानन के निकट चेहरोन जंगल में थे नक्सली

बताया जाता है कि लखीसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि चानन के निकट चेहरोन जंगल में नक्सली जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सिलयों से मुठभेड़ होने की घटना हुई. इसमें एक नक्सली की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पुलिस को वहां से हथियार मिले हैं.

पहाड़ और जंगल से घिरा हुआ है इलाका

गौरतलब है कि पिछले माह भी चानन के निकट पुलिस ने जबर्दस्त सर्च ऑपरेशन चलाया था‍. जंगल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. इसी तरह, पिछले माह ही बांका के निकट बेलहर स्थित जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. तब नक्सली गतिविधियों से जुड़ साहित्य भी मिले थे. लखीसराय का इलाका नक्सलियों के प्रभाव वाला है और जंगल से घिरा हुआ है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button