स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राहुल गांधी पर कसा तंज, युवराज को विकास से एलर्जी
एसएनपी, पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान राहुल के सदन से बाहर निकल जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा कांग्रेस के तारणहार को विकास से एलर्जी है और इसे सुनते ही उनके कान में दर्द होने लगता है.
आर्थिक आधार देने वाला है बजट
उन्होंने कहा यही वजह है कि लोकसभा में बजट सत्र के दौरान जब देश में हो रहे विकास की चर्चा हो रही थी तो राहुल गांधी सदन से उठ कर चले गए. यह बजट देश को आर्थिक आधार देने वाला और समावेशी है, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.
हार देख कर चले गए वायनाड
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और राहुल की भूमिका पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा युवराज को यह डर सता रहा है कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए. अमेठी के लोगों को वे सिर्फ सपना दिखाते रहे और जब देखा कि हार पक्की है, तो झूठे सपने दिखाने के लिए वायनाड चले गये.
विकास से कांग्रेस का वास्ता नहीं
विकास से कांग्रेस का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं रहा. अपने कार्यकाल में राहुल संसदीय क्षेत्र अमेठी अस्पताल को न तो जिला अस्पताल का दर्जा दिला पाए और न यहां सीटी स्कैन मशीन लगा पाये. वहीं 194 पंचायतों को पंचायत भवन तक नसीब नहीं हो सका.
अमेठी का हो रहा है विकास
राहुल के जाने के बाद आज अमेठी का तेजी से विकास हो रहा है. अमेठी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और बजट में अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया गया है, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा.