WhatsApp Icon Join on Whatsapp

गोपालगंज में एसएचजी की महिलाओं के साथ खेला, कर दिया 10 करोड़ का घोटाला

एसपीएन, डेस्क : बिहार के गोपालगंज जिले में स्वयं सहायता समूहों की 300 महिलाओं से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. एक महिला की शिकायत पर विजयपुर थाने में पुलिस ने घोटाले के मुख्य आरोपी मिथिलेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

विजयपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में 300 महिलाओं का समूह रहता है, जिनमें से अधिकतर अशिक्षित बताई जाती हैं. उसके खाते में ग्रुप का पैसा आ गया. बताया जाता है कि इनमें अधिकांश अनपढ़ महिलाएं हैं. इनके नाम पर समूह का पैसा उनके खाते में मंगवाया गया. महिलाओं के घर जाकर बैलेंस चेक करने के नाम पर स्वैप मशीन एवं अंगूठा का निशान लेकर सभी के खाते से पैसा का निकासी कर ली गयी है.

एक लाख तीन लाख तक लिया कर्ज

फ्यूजन बैंक भटनी, भारत बैंक, शाखा भटनी, पहल बैंक, भटनी, उत्कर्ष, शाखा भोरे सहित अन्य बैंकों में महिलाओं के खाते हैं. महिलाओं के नाम खातों से एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का कर्ज लिया गया है, जिसमें ज्यादातर महिलाओं की पासबुक भी उनके पास ही रखी हुई है. इसलिए यह पता नहीं चला कि कितने कर्ज पास हुए और कितने निकाले गए. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने पूरे मामले की जांच की मांग की है.

नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

विजयपुर थाना विजयपुर गांव की स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुनीता कुंवर को एक बैंक से कर्ज मिला था. वह पासबुक लेकर बैंक गया और बैलेंस चेक किया और कहा कि इसमें जीरो है। खाते से कर्ज की पूरी रकम निकाल ली गई. इसके बाद सुनीता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. विजयपुर पुलिस ने सुनीता देवी के खिलाफ मिथिलेश पांडे, मुकेश पांडे, सुधाकर पांडे, कुंदन पांडे और कुशाल पांडे सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button