WhatsApp Icon Join on Whatsapp

बिहार में चूहों का ऑपरेशन सूराख, शराब पीने के बाद गंडक नहर के बांध को किया खोखला

बिहार के चूहे लगातार कमाल कर रहे हैं. कभी थाने में रखी शराब पी जा रहे हैं. तो कभी कार्यालयों में रखी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कुतर दे रहे हैं. इस बार चूहों ने तो हद कर दी, गंडक नहर के बांध में छेद कर चूहों ने उसे खोखला कर दिया.

एसपीएन, पटना :  बिहार के वैशाली में गजब हो गया. चूहों ने गंडक नहर का बांध कुतरकर क्षतिग्रस्त कर दिया. जब गंडक नहर पर पानी का लोड बढ़ा तो चूहों के बनाए सुराख से पानी आरपार होने लगा. कुछ ही दिनों में सुराख बड़ा होकर आसपास के इलाके में बाढ़ का कारण बन गया.

इंजीनियरों की टीम ने पकड़ लिया माथा

इधर इंजीनियरों की टीम ने माथा पकड़ लिया. लाख निरीक्षण के बावजूद चूहों ने खेल कर दिया. ये पूरा मामला जिले के गोरौल पिरापुर बलहा गांव का है. बांध में छेद के कारण इलाके की बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई. बांध ध्वस्त होने से इलाके की हजारों एकड़ फसल भी डूब गई. मक्का सहित कई फसल और सब्जी को नुकसान हुआ है. जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से बांध मरम्मत का काम चल रहा है

किसानों में मायूसी के साथ समाया डर

गोरौल में पिरापुर बलहा गांव के पास स्थित गंडक नहर का बांध सुबह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण नहर का पानी तेजी खेतो में फैल रहा है. आलम यह है कि अभी तक सैकड़ोंं एकड़ खेत में पानी फैल चुका है. अगर जल्द क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत नहीं की गई तो इलाके के कई गांवों के खेत जलमग्न हो जाएगा. जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. बांध टूटने के बाद से किसानों में मायूसी के साथ साथ डर भी समा गया है.

गंडक प्रोजेक्ट ने समय पर नहीं दिया ध्यान

गंडक नहर परियोजना की ओर से मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इंजीनियरों की ओर से उम्मीद की जा रही है अगले कुछ घंटों के अंदर बांध के कटाव को बंद कर दिया जायेगा.”हम लोगों के जानकारी में आज ही यह बात सामने आई है. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि 15 दिनों से पानी अपना रास्ता बना रहा था और बांध को तोड़ रहा था. लेकिन अगर गंडक प्रोजेक्ट इस पर ध्यान देते तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती.

किसानों की फसल को व्यापक नुकसान

लोगों को डर है कि पानी भरते भरते कहीं गांव की तरफ नहीं चला जाए. ग्रामीणों ने हैरानी जतायी कि चार दिन पहले नहर में पानी आया है. बांध पहले से ही क्षतिग्रस्त था, बावजूद मरम्मत नहीं की गई, जिस कारण धीरे-धीरे बांध नीचे से खोखला हो गया और पानी के दवाब में धराशाई हो गया. राहत की बात इतनी है कि इससे बाढ़ का पानी फैलने की सूचना मिलने के साथ गांव के लोगों मे सुरक्षित स्थान पर शरण ले लिया है. लेकिन किसानों की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button