मंत्रिमंडल में मलाईदार विभाग नहीं मिलने पर रुठे मल्लाह, शाह से दिल्ली में करेंगे शिकायत
पटना, एसपीएन। बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में मलाईदार विभाग के अलावा एक और मंत्री नहीं मिलने पर सन ऑफ मल्लाह यानी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी नाराज बताए जाते हैं. मुकेश सहनी अपनी नाराजगी को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. नाराज मुकेश मंगलवार देर शाम ही दिल्ली निकल गये. वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे.
एक और मंत्री बनाए जाने की मांग
दरअसल, मुकेश सहनी बिहार मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी से एक और मंत्री चाहते थे, लेकिन नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो उसमें केवल बीजेपी और जेडीयू के चेहरों को शामिल किया गया, ऐसे में मुकेश साहनी को निराशा हाथ लगी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुकेश सहनी की नाराजगी का एक और कारण उनको दिया गया विभाग है.
पीडब्ल्यूडी मंत्रालय पर थी सहनी की नजर
मुकेश सहनी की नजर बिहार सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्रालय पर है, लेकिन जब विभागों का बंटवारा हुआ तो मुकेश सहनी का उनका पुराना पोर्टफोलियो यानी पशुपालन और मत्स्य विभाग ही बरकरार रखा गया. ऐसे में मुकेश सहनी नाराज हो गए हैं. हाल ही में विधानपरिषद की सदस्यता हासिल करने वाले मुकेश सहनी के जिम्मे बिहार में अभी पशुपालन और मत्स्य विभाग है.