सुशील मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र, महागठबंधन ने नहीं खोले हैं पत्ते
नामांकन के दौरान मौजूद थे सीएम, दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश, मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता
पटना, एसनीएन। बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी के तौर पर पटना के आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी प्रमुखव मंत्री मुकेश सहनी समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता मौजूद रहे.
बीजेपी कार्यालय से नेताओं के साथ पहुंचे आयुक्त कार्यालय
नामांकन के पहले बीजेपी के मंत्री, विधायक व विधान पार्षद तथा अन्य नेता बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जमा हुए और नामांकन के लिए पटना के आयुक्त कार्यालय के लिए निकले. लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर लोजपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है. बीजेपी की ओर से सुशील मोदी उम्मीदवार बनाए गए, जिन्हें एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है.
चिराग पासवान ने ठुकराया राजद का ऑफर
इस चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. आरजेडी ने हालांकि लोजपा को पासवान की पत्नी रीना पासवान को चुनाव में उतारने का आफर देते हुए कहा था कि अगर लोजपा रीना पासवान को चुनाव मैदान में उतारती है, तो आरजेडी समर्थन करेगा. हालांकि, लोजपा ने आरजेडी के इस ऑफर को नकार दिया है.
कल नामांकन की आखिरी तिथि 14 को चुनाव
राज्यसभा चुनाव के लिए तीन दिसंबर तक नामांकन और 14 दिसंबर को चुनाव होगा. सूत्रों के अनुसार दिसंबर के अंत या जनवरी में मोदी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो सकता है, जिसमें कई नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसी के तहत बीजेपी सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा भेजकर केंद्रीय कैबिनेट में शामिल कर सकती है.