WhatsApp Icon Join on Whatsapp

एसटीईटी 2019 की परीक्षा में 80 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित

एसपीएन, नई दिल्ली : बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ विरोध के बीच शिक्षा विभाग ने एसटीईटी 2019 में सफल कुल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी. वहीं बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 स्थगित कर दिया, 11 जुलाई को होनी थी. परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई खास वजह नहीं बताई गई है. हालांकि इसके पीछे कोरोना महामारी को ही वजह माना जा रहा है.

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन के पात्र

जारी आंकड़ों के अनुसार, एसटीईटी 2019 में कुल 37 हजार 447 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के विरुद्ध 80 हजार 402 अभ्यर्थियों को सरकार ने सफल घोषित किया है. ये अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन के पात्र होंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है कि पास और मेरिट सूची में शामिल व पास लेकिन मेरिट सूची में नहीं शामिल, दोनों तरह के अभ्यर्थी योग्य हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यह भी स्पष्ट किया कि नियुक्ति एसटीईटी की मेरिट सूची से नहीं बल्कि नियोजन इकाई द्वारा तैयार होने वाली मेरिट सूची से हागी.

जल्द ही घोषित की जाएगी परीक्षा की नई तिथि

बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 बीएड कॉलेजों में कुल 34 हजार सीटों के लिए आयोजित होना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल को शुरू हुई थी. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून थी. परीक्षा का एडमिट कार्ड एक जुलाई को जारी होना था. राज्य सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर लेने के बाद भी परीक्षा स्थगित कर दी गई. कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button