WhatsApp Icon Join on Whatsapp

समय से पूर्व मानसून की दस्तक, तीन दिनों तक झमाझम बरसेगा बादल, जिलों में येलो अलर्ट

.
एसपीएन, पटना । मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से बिहार में शनिवार की सुबह मानसून पहुंच गया है. बिहार में मानसून के आगमन से पूर्व प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है और मानसून ने दस्तक दे दिया. शुक्रवार से ही बिहार में प्री-मानसून सक्रिय है और कई जिलों में रात में झमझम बारिश हुई है.

राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के आसार

मौसम विभाग के अनुसार मानसून के बादल अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार झमाझम बरसेगा. राज्य के अनेक जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के आसार हैं. जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने को कहा है. इन सबके बीच अगले दो से तीन दिन लोगों को सतर्क और सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा. जिसकी मानक तिथि 13 जून है लेकिन इस बार यह समय से एक या डेढ़ दिन पहले पहुंचेगा.

30 से 40 किमी की रफ्तार से बह सकती है हवा

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा बह सकती है. बिहार के मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले में वज्रपात और भारी बारिश हुई . इन जिलों में येलो अलर्ट- मौसम केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में 15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मानसून को लेकर आपदा विभाग भी अलर्ट हो गया है.बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाके तक में दो-दो चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गये हैं. इस तरह का मौसम को मॉनसून के लिए ‘वेलकम मोड’ माना जा रहा है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button