फिर से नीतीश लगाएंगे जनता दरबार, लोक शिकायत निवारण कानून के बाद हुआ था बंद
पूर्व में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के एक हिस्से में होता था पर वहां निर्माण होने की वजह से अब यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद परिसर में होगा.
एसपीएन,पटना : बिहार में एक बार फिर जनता के शिकायत और समाधान के लिए सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार शुरू करेंगे. इसी महीने की 12 जुलाई से जनता दरबार की शुरुआत करने जा रहे हैं. हिंदी मंडल सचिवालय द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को लिखे गए पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है. जनता दरबार सप्ताह में हर दिन सोमवार को आयोजित किया जाएगा. जनता दरबार में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा. पूर्व में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के एक हिस्से में होता था पर वहां निर्माण होने की वजह से अब यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद परिसर में होगा.
10 वर्षों तक आयोजित हुआ जनता दरबार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सीधे बिहार के हर हिस्से से आने वालों से मिलने का मौका मिलेगा. पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय में जनता दरबार के लिए बन रहे शेड का मुआयना भी किया था. 2005 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 से जनता दरबार की शुरुआत की थी. जनता दरबार में मुख्यमंत्री जनता की बातों को स्वयं सुनते थे और फौरी तौर पर इसके निपटारा का आदेश भी देते थे. 2016 तक यानी 10 वर्षों तक यह जनता दरबार सफलतापूर्वक आयोजित होता रहा, हालांकि बाद में लोक शिकायत निवारण कानून राज्य में लागू हो गया. इस कानून के लागू होने के बाद जनता दरबार लगना बंद हो गया था.
कोबिड गाईडलाईन का होगा पालन
एक बार फिर करीब 5 सालों के बाद जनता दरबार की फिर से शुरुआत होने जा रही है. इस जनता दरबार को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई. इस मीटिंग में डीजीपी समेत राज्य प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में शारीरिक दूरी, मास्क, सैनेटाइजर समेत सभी चीजों पर विस्तार से चर्चा की गई. जनता दरबार में हर सोमवार को अलग-अलग विभागों के मामले की सुनवाई होगी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. इस साल जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार शुरू किए जाने को लेकर मीडिया से भी चर्चा की थी. जनता दरबार शुरू किए जाने से आम लोग काफी राहत महसूस करेंगे.