राहुल गांधी को बचाने के लिए कांग्रेस ईडी के खिलाफ कर रही सियासी ड्रामा : मंगल पांडे
एसपीएन, पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन को ‘चोरी और सीनाजोरी’ करार दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और इसने पूरे 70 साल तक देश को लूटा है. सोनिया, उनके बेटे और दामाद सहित अन्य नेताओं के नाम एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों घोटाले दर्ज हैं. कांग्रेस जान बूझकर केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ सियासी ड्रामा कर कानूनी प्रक्रिया में व्यवधान डाल रही है.
कांग्रेस का कानून में विश्वास नहीं
उन्होंने कहा कोयला, स्पैक्ट्रम, कॉमनवेल्थ, डीएलएफ, नेशनल हेराल्ड जैसे कई घोटालों की लिस्ट हैं, जिसके तार सीधे कांग्रेस नेताओं से जुड़े हैं. सोमवार को जब नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने कांग्रेस के युवराज की पेशी पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन उनकी नाकामी और हताशा है. देश का संविधान कहता है कि यदि कोई भी दोषी पाए जाएंगे तो कानूनी प्रक्रिया से गुजरना स्वाभाविक है.
लेकिन कांग्रेस का कानून में विश्वास नहीं रह गया है.
जांच एजेंसी पर दबाव का प्रयास
युवराज ने केंद्रीय एजेंसी से अपने आपको घिरता देख घोषणा की है कि ‘आओ दिल्ली को घेरो’. एक जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित मंत्रियों को आमंत्रित किया गया. अगर कांग्रेस के युवराज पाक साफ हैं, तो कानून का सामना करने से क्यों घबरा रहे हैं. ईडी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन घोटाले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बचाने की नाकाम कोशिश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ताली और थाली के अलावा कुछ नहीं बचा है.