पाइप लदी ट्रक पलटने से पूर्णियां में सड़क हादसे में राजस्थान के पांच मजदूरों की मौत
पूर्णिया, एसपीएन : पूर्णिया जिले में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में ट्रक पलट गया जिससे उसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास एनएच 57 पर हुआ जब पाइप लदा ट्रक पलट गया.
ट्रक पर 15 मजदूर सवार थे जो त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. हादसे का शिकार हुए सभी मृतक राजस्थान के बताए जाते हैं. मृतकों में कांति परमार 60 वर्ष, रामा जी परमार 65 वर्ष, कावाराम परमार 35 वर्ष, मणिलाल परमार 40 वर्ष, ईश्वरलाल, वसूलाल, हरीश और हरवंश शामिल हैं, जबकि 5 लोग घायल हैं. घायलों में कुछ राजस्थान के तो कुछ यूपी के भी रहने वाले हैं.
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की गंभीर बताई जाती है. मजदूरों ने बताया कि वो लोग बोरिंग का काम करने ट्रक पर पाइप लेकर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर की आंख लग गई और यह हादसा हो गया. पूर्णिया के सदर एसडीपीओ ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है.