WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पटना में आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूरों की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

 

एसपीएन, पटना। पटना से सटे फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पूर्वी छोर के पास ठनका गिरने से चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई. वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान कौशल देवी 25 वर्ष, सरस्वती कुमारी 9 वर्ष, यमुना सिंह 50 वर्ष और कन्हैया सिंह 18 वर्ष के रूप में की गई है. वहीं घायलों में माला देवी 30 वर्ष और भोला कुमार 14 वर्ष का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सभी मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर के निवासी बताए जाते हैं, जो प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर के समीप डेरा डालकर मजदूरी का काम करते थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

सजावटी फूलों का करते थे व्यवसाय

सभी मजदूर सजावटी फूल का निर्माण कर उसे बाजारों में बेचने का काम करते थे. शुक्रवार दोपहर सभी मजदूर आर्टिफिशियल फूल के निर्माण में जुटे थे. इसी दौरान हुए बारिश के साथ अचानक से ठनका गिर पड़ा. इसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक से हुए इस हादसे से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. फतुहा पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएस राय ने सभी चार मौतों की पुष्टि की है. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button