WhatsApp Icon Join on Whatsapp

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का राजद पर तंज, घर में नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने

 

एसपीएन, पटना। राजद द्वारा असम और बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी तंज कसते हुए कहा घर में नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बिहार में सियासी जमीन खिसकने के बाद राजद अब अन्य प्रदेशों में ठिकाना तलाश रहे हैं.

राजद के करानामों से अवगत है जनता

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बिहार में इनकी पार्टी संभल नहीं रही, और अब रही-सही प्रतिष्ठा अब बंगाल और असम में गंवाने की कवायद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल और असम की जनता भी बिहार में राजद नेताओं के कारनामों से भली-भांति अवगत है. वहां की जनता भ्रष्टाचार और परिवारवाद में लिप्त ऐसे दल के उम्मीदवारों को वोट नहीं करेगी.

नहीं मिलेगा दस वोट से ज्यादा

परिवारवाद में जकड़े इस दल में कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है. बुजुर्ग नेताओं को भी समय-समय पर उनकी औकात बताई जाती है. राजद का एक भी उम्मीदवार दहाई अंक से ज्यादा मत हासिल नहीं कर सकेगा. राजद में जल्द ही विभाजन होने वाला है, जल्द ही इसके नेता पाला बदलने वाले हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button