बरपा कुदरत का कहर, सहरसा में ठनका गिरने से एक गांव के चार बच्चे समेत महिला की मौत

एसपीएन, सहरसा : बिहार में जारी मानसून और बारिश के बीच सहरसा में कुदरत का कहर बरपा है. सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल के सरोंजा पंचायत में ठनका गिरने से चार बच्चे और एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में अलग-अलग परिवार के चार बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं. ये सभी तेज हवा और मुसलाधार बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण ले रहे थे. इसी बीच आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी और उसकी चपेट में आने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में पसरा सन्नाटा
इस घटना में एक बच्ची झुलसने से जख्मी हो गई जिसका नाम 10 वर्षीय बिमल कुमारी बताया जा रहा है. अचानक हुई इस हादसे से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी बलवाहाट ओपी पुलिस को मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मृतकों में 70 वर्षीय भोगिया देवी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी, 10 वर्षीय बादल कुमार, 12 वर्ष संजीता कुमारी एवं 7 वर्षीय सिमल कुमारी शामिल हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग लोगों को कर रहा अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, बिहार के पूर्वी और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूरे राज्य में बारिश होने के बाद भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया. बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश और वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लोगों को अलर्ट जारी कर रहा है.