स्वागत नहीं करने पर तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को किया जलील
एसपीएन, पटना। पार्टी कार्यालय पहुंचने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वागत के लिए बाहर नहीं आने पर लालू पुत्र तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को दफ्तर में ही जलील कर दिया. तेज प्रताप यादव की जगदानंद सिंह से नाराजगी की वजह लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए जारी अभियान में जगदानंद का आजादी पत्र’ नहीं लिखना है.
विधायकों को लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज लालू यादव जगदानंद सिंह के कारण बीमार हैं. जबसे जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, उनकी पार्टी कमजोर हो रही है. वह विधायकों से भी नहीं मिलते हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी नेता उनसे नाराज रहते हैं. राजद कार्यालय में अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए विधायकों को अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्वे की प्रशंसा
तेजप्रताप बोले-पहले रामचंद्र पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष थे. वे बहुत ठीक थे. मैं पार्टी के कार्यालय में आता था तो वे मेरा स्वागत करने बाहर आते थे. अब देखिये मैं पार्टी का माननीय विधायक हूं. हसनपुर का विधायक हूं. मुझे रिसीव करने जगदानंद सिंह बाहर क्यों नहीं निकले. यही स्थिति है पार्टी की. जगदानंद जैसे लोगों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया.
सहयोगियों ने भी की शिकायत
अपने सहयोगी से बुलवाने के बाद तेजप्रताप यादव ने खुद बोलना शुरू किया. कहा-जब पिता जी थे तो यही लोग उन्हें पूरी तरह से घेरे रहते थे. जगदानंद जैसे लोग हैं जो पिता जी को बीमार किये हुए हैं. तेजप्रताप बोले-यहां जो आयेगा अप्वाइंटमेंट लेकर आय़ेगा. यहां जगदानंद का रूल नहीं चलेगा. आरजेडी के कार्यालय में कोई भी आ सकता है.
जगदानंद ने साधी चुप्पी
तेजप्रताप के जाने के बाद मीडिया के लोग जगदानंद के पास पहुंचे. उनसे जब कहा गया कि तेजप्रताप यादव आपसे बहुत नाराज हैं तो जगदानंद बोले-मुझसे कोई नाराज हो ही नहीं सकता. मैं तो समझ ही नहीं पा रहा हूं कि आप लोग क्या बोल रहे हैं. तेजप्रताप से बात हो जायेगी. आप लोग परेशान मत होइये. जाहिर है जगदानंद के पास कोई जवाब नहीं था. लिहाजा उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा.