WhatsApp Icon Join on Whatsapp

तेजस्वी के बाद जगदानंद हुए ट्रोल, बोले – आरएसएस और हिंदू पीएफआई के एजेंट

एसपीएन, डेस्क : आरजेडी नेता जगदानंद सिंह के आरएसएस और हिंदूओं को पाकिस्तान का एजेंट कहे जाने पर सियासी गलियारे में भूकंप आ गया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के एजेंट के रूप में जो भी लोग पकड़े गए हैं वह सभी आरएसएस और हिंदू लोग थे.

पाकिस्तानी रिश्तेदारों से बतियाना गुनाह है ?

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या टेलीफोन पर पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से बात करना गुनाह है. बंटवारे के समय जो लोग यहां से गए वो भारत के ही थे. दूसरे मुल्क में अपने रिश्तेदारों से बात करना राष्ट्रविरोधी कैसे हो गया. उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया, जिससे ये साबित होता है कि वो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

मोहम्मद जुबैर लोगों में ला रहा है अवेयरनेस

ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर के सपोर्ट में बोलते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि वो जेल से बाहर ना निकल पाए जुबैर और वह लोगों में अवेयरनेस ना ला सके. जुबैर को उन्मादी बताया गया. जबकि वह कह रहा है कि उसने जो ट्वीट किया उसे कई लोग पहले कर चुके थे. भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए बीच में पाकिस्तान को घसीट रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने साधा निशाना

आरजेडी हिन्दुओं को कर रही है बदनाम

जगदानंद सिंह के हिंदुओं को पाकिस्तान का एजेंट बताने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनपर निशाना साधने लगे, एक यूजर ने उनसे पाकिस्तान के हिन्दू एजेंट का नाम पूछा. तो वहीं एक यूजर ने लिखा पीएफआई पर ना बोलने वाली आरजेडी हिन्दुओं को बदनाम कर रही है, लोगों को गुमराह करना बंद करो पुख्ता सबूत अपलोड करो.
सोनिया गांधी का किया समर्थन

सोनिया को सरकार कर रही है परेशान

जगदानंद सिंह ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर भी सवाल उठाया था और कहा था आज सत्ता में जो लोग बैठे हैं, उन्हें फर्जी आरोप लगाने में महारत हासिल हैं. उन्होंने कहा कि हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जब कुछ नहीं माना तो केंद्र सरकार अब अपनी जांच एजेंसियों के माध्यम से सोनिया गांधी को परेशान कर रही है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button