अनोखे अंदाज में दिखे विपक्ष के विधायक, कोई साइकिल पर तो कोई चुल्हा लेकर पहुंचा सदन
एसपीएन, पटना : 17वीं विधानसभा का बजट सत्र के पहले दिन से स्वागत-सत्कार व अभिनंदन के साथ ही विरोध-प्रदर्शन का भी दौर शुरू हो गया. सरकार को घेरने के लिए विरोधी दल के विधायक के लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. विपक्षी खेमे के विधायकों के अनोखे अंदाज में दिखे. कोई साइकिल से विधानसभा पहुंच रहा है तो कोई विधानसभा के बाहर चूल्हा जला रहा है. तो किसी ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार से अपना विरोध दर्ज कराया.
न्याय के साथ विकास कर रही सरकार
सदन की कार्यवाही के शुरू में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 परसेंट का आरक्षण दिया गया है.
महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा
विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायकों ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा. कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने विधानसभा परिसर में ही लकड़ी का चूल्हा लेकर अपना विरोध जताया तो असदुद्दीन ओवैसी के विधायकों ने पोस्टर लेकर सीमांचल से जुड़ी अपनी मांगों को रखा. राजद से महुआ विधायक मुकेश रौशन साइकिल पर विधानमंडल पहुंचे.
सीएम ने विधायकों का किया स्वागत
सदन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बुके देकर उनका स्वागत किया. वहीं विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत किया. हालांकि, दोपहर बाद आज की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित की गई. अब सोमवार को आगे की कार्यवाही शुरू होगी.
पूरे सत्र के दौरान होंगी कुल 22 बैठकें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा- ‘आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सभी को शुभकामनाएं.’ इसके साथ ही उन्होंने नए सदस्यों का भी जोरदार ढंग से स्वागत किया और लिखा- ‘सदन में पहली बार चुनाव जीतकर आए साथियों का विशेष स्वागत है. बता दें कि आज से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है, जो 24 मार्च तक चलेगा. पूरे सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी.