जदयू के बड़बोले विधायक ने भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने की दी चुनौती, रक्षा मंत्री पर तंज
एसपीएन, भागलपुर : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को अपनी औकात में रहने की नसीहत देने वाले और भागलपुर के सांसद को शराब माफिया कहले वाले नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल की जुबान एक बार फिर फिसल गई. इस बार उनके निशाने पर भाजपा नेतृत्व के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निशाने पर लिया है.
टार्गेट पर केंद्र सरकार
बीजेपी और जदयू के बीच छिड़े जुबानी जंग पर गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बारे में कहा उनमें समझदारी की कमी है. यही नहीं उन्होंने अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार को भी टार्गेट किया है. उन्होंने कहा गलती राजनाथ सिंह ने की और खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ा. पहले विज्ञापन निकाल कर जानकारी देनी थी.
महाराष्ट्र नहीं बिहार है
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापठक पर विधायक ने कहा यह महाराष्ट्र नहीं बिहार है, हम लोग खूटा गाड़ विधायक हैं और हमें कोई उखाड़ नहीं सकता है. गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा भाजपा मे कोई ऐसा आदमी ही नहीं है जो मुख्यंमत्री बन सके. उन्होंने भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा अलग होकर चुनाव लड़कर देख लें, उन्हें अपनी औकात का पता चल जायेगा.
चढ़्ढी पहन कर ट्रेन की यात्रा
ट्रेन में चढ़्ढी पहन कर घूमने वाले गोपाल मंडल अपने उटपटांग बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. शराबबंदी पर बोलते हुए उन्होंने एक बार कहा था शराब कोई पीएगा तो मरेगा ही ना. लोग मर रहे हैं तो जगह भी तो खाली होनी चाहिए. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी. राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अंडरवियर में टहलते देख सहयात्री ने जब आपत्ति जताई थी तो मंडल ने गाली-गलौच के साथ गोली तक मारने की धमकी दे डाली थी.