WhatsApp Icon Join on Whatsapp

देश की पहली पार्टी बनी जदयू, प्रदेश कमेटी में 33 फीसदी महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व

एसपीएन, पटना: जदयू देश की पहली ऐसी पार्टी बनी, जिसने अपने संगठन में 33 फीसदी महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना में जेडीयू की नई कमेटी की घोषणा की और कहा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वायदे को पूरा कर दिया है. पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर जिन बड़े चेहरों को जगह मिली है उनमें पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री बीमा भारती डॉ रंजू गीता, ललन पासवान, रणविजय सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

कमेटी में उपेंद्र कुशवाहा को मिली अहमियत

खास बात यह है कि जेडीयू की नई प्रदेश कमेटी में अब महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. नीतीश कुमार के संकल्प पर आगे चलते हुए उनकी पार्टी ने संगठन में महिलाओं को 33 फ़ीसदी हिस्सेदारी दी है. नई कमेटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता शामिल हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश में जेडीयू पहली पार्टी है जिसने महिलाओं को 33 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी दी है. इससे पहले यह काम किसी पार्टी ने किया है. जेडीयू की नई टीम में कुशवाहा के साथ आए कई चेहरों को संगठन में अहम जिम्मेदारी मिली है.

 

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर साधी चुप्पी

कुशवाहा ने कहा कि हमने और हमारे संगठन ने नीतीश कुमार की इन बातों को पूरा करके दिखाया है. प्रेस कांफ्रेंस में जब उमेश कुशवाहा से जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े कानून को लेकर सवाल किया गया तो वह इससे बचते दिखे. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अभी खूब चर्चे में है. फिलहाल इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. फैसला आने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. इस टीम की खासियत यह है कि बिहार चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद पार्टी ने कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों को संगठन में जगह देते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है,

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button