WhatsApp Icon Join on Whatsapp

दूसरों को ज्ञान देने की बजाय अपनी हार पर आत्ममंथन करें तेजस्वी : मंगल पांडे

एसपीएन,पटना । स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा क्रिकेट और लोस चुनाव में फेल होने के बाद 2020 में आप कहीं के नहीं रह गए. दूसरों को ज्ञान देना बंद कर आप अपनी हार पर आत्ममंथन कीजिए यही बेहतर रहेगा.

जंगलराज से आपका खून का रिश्ता

मंत्री ने कहा कांग्रेस के युवराज से दीक्षा लेकर आप भी ऐसे ही बयान देते हैं, जैसा आपका गुरु देता है. जंगलराज से आपका खून का रिश्ता रहा है इसलिए हमेशा जंगलराज का राग अलापते हैं. उन्होंने कहा बिहार में कानून का राज है और अपराध से निबटने के लिए सरकार मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है.

अपराध के संरक्षक बने शांति के प्रवक्ता

यहां अपराधियों के लिए जेल में ही जगह है. राज्य में कहीं अपराधिक घटनाएं होती हैं, तो पुलिस तफ्तीश में कई मामलों में उसके पीछे विपक्षी दलों के लोग पाये जाते हैं.जिन लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए अपराध का सहारा लिया, वे आज शांति के प्रवक्ता बनने की ढोंग कर रहे हैं. ऐसे लोग जांच में स्वतः बेनकाब होंगे.

भुगतना पड़ेगा अपनी करनी का फल

मंत्री ने कहा राजद व विपक्षी दलों ने हमेशा लोगों को गुमराह कर देश को नुकसान पहुंचाया है. सीए और एनआरसी के बाद ये हताश आत्मा अब कृषि कानून के खिलाफ किसानों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन, जनता करनी के हिसाब से फल भी देता है. अपनी करनी का फल भोग रहे राजद और कांग्रेस को अभी आगे भी भुगतना है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button