WhatsApp Icon Join on Whatsapp

माउस के क्लिक से मिलेंगे जमीनों के दस्तावेज, नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

एसपीएन, पटना। लोगों को अपनी जमीन के दस्तावेजों के लिए सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के पीछे चक्कर नहीं काटना पड़ेगा अब घर बैठे ही अपने जमीन का दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकेंगे. बिहार में आए दिन जमीन के स्वामित्व को लेकर होने वाले विवाद को का मजबूत समाधान सरकार लाने जा रही है.

सरकार करेगी डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति

सरकार फिलहाल सभी अंचलों में एक रिकार्ड रूम तैयार कर रही है. रिकार्ड रूम तैयार होते ही वहां के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होने लगेगी. इसके डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी. अंचलों में बन रहे रिकॉर्ड रूम में कुल 26 तरह के दस्तावेज रहेंगे जो डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें जमीन का नक्शा, खतियान, रजिस्टर टू आदि शामिल रहेंगे. अभी जमीन का केवल नक्शा ऑनलाइन मिल रहा है. जल्द ही सारे कागजात ऑनलाइन मिलने लगेंगे.

अगले महीने तक तैयार होगी नियमावली

जमीन विवाद और कागजात की परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सभी अंचलों में बन रहे रिकार्ड रूम के संचालन की नियमावली तैयार कर रहा है. यह नियमावली अगले महीने तक तैयार हो जाएगी. इस नियमावली के तहत लोगों को रिकार्ड रूम में रखे जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे. अब लोगों को कर्मचारियों के पीछे दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाएगा.

400 से अधिक अंचलों में रिकॉर्ड रूम बनकर तैयार

अभी इसके शुल्क को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया है. तय होने के बाद ही यह पता चलेगा कि किस दस्तावेज को पाने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. गौरतलब है कि विभाग अभी सभी प्रकार के दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में तब्दील कर रहा है. जानकारी के अनुसार, 400 से अधिक अंचलों में रिकॉर्ड रूम बनकर तैयार हो चुका है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button