नीतीश कुमार ने पीएम को कहा धन्यवाद, संजय जयसवाल बोले – रूकेगी वैक्सीन की बर्बादी
एसपीएन, पटना। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए दो बड़ी घोषणाएं कीं. 18 से 45 साल की उम्र वाले लोगों की वैक्सीन का 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और दूसरा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.
कोरोना से जंग जीतने में होगा मददगार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के दोनों फैसलों की तारीफ की है. साथ ही धन्यवाद भी दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए मुफ्त टीका उपलब्ध कराने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी और सराहनीय है. यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा.
बर्बादी के साथ रुकेगी वैक्सीन की कालाबाजारी
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नए फैसले से देश में ना केवल कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रुकेगी बल्कि कालाबाजारी भी नहीं होगी. वास्तव में देश की कई राज्य सरकारों ने अजीब परिस्थितियां पैदा कर दी थी. एक तरफ हमारी बिहार सरकार है जिसने आर्थिक अभाव के बाद भी अपने सभी बिहार वासियों को मुफ्त टीका देने की व्यवस्था सुगम की थी. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस शासित पंजाब है जो महामारी में भी मुनाफा कर रही थी.
केजरीवाल की हुई बोलती बंद
पंजाब सरकार चार सौ की वैक्सिन खरीद कर एक हजार में अस्पतालों को बेच रहा था. जिसके 15 सौ रुपए वसूल कर प्राइवेट अस्पताल पंजाब के नागरिकों को टीका लगा रहे थे. दूसरी तरफ दिल्ली के केजरीवाल भी थे जो चार महीने पहले प्रधानमंत्री जी के खिलाफ बोलते हुए राज्य सरकारों को वैक्सीन खरीदने के अपने अधिकार होने की मांग कर रहे थे और अब पलटी मारते हुए केंद्र द्वारा वैक्सीनों की खरीद कर राज्य सरकारों को देने के मुद्दे पर लगातार भाषण दे रहे हैं.