WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पराजय से परेशान विपक्षी पार्टियां कृषि बिल के विरोध में बहा रही घड़ियाली आंसू : मंगल पांडे

एसपीएन, पटना । किसान विरोधी मानसिकता वाले लोग महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना-प्रदर्शन कर बापू की आत्मा को दुखी कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने हिंसा के सहारे सियासत चमकाने वाले और वोट बैंक के लिए वंचितों का इस्तेमाल करने वाले नेताओं को किसान बिल पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. झूठ, फरेब की राजनीति करनेवाले वामपंथी, राजद और कांग्रेस अपनी वैचारिक कटुता से राज्य को प्रदूषित न करें.

किसानों को विकास की मुख्यधारा से रखा दूर

विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा जनाधार खोने के बाद वे किसानों को भ्रमित कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे हैं. वामपंथियों की मंशा हमेशा किसानों की जमीन हथियाने की रही, जबकि कांग्रेसी सरकार ने दशकों तक किसानों को विकास की मुख्यधारा से दूर रखा. वहीं राजद के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान अन्नदाता अन्न के लिए तरसते रहे. भूमि विवाद में सैकड़ों लोगों की जानें चली गईं. आज यही लोग एकजुट होकर किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

लोकसभा में राजद की नहीं है कोई हैसियत

नई कृषि नीति में किसानों के हित में फैसले किये गए हैं यह देश का किसान समझ रहा है. वहीं सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाये जाने से नाराज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा पहले यह तो बताएं कि लोकसभा में उनकी क्या हैसियत है. उन्हें सर्वदलीय बैठक में बुलाने का कोई आधार भी नहीं है. कोरोना संक्रमण के कहीं नजर नहीं आए, घर में दुबके रहे और अभी जनता का हितैषी बनने चले हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button