बीजेपी के नौ और जेडीयू कोटे से आठ विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
खास बात यह है कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इस बार सिर्फ बीजेपी और जेडीयू को ही जगह मिल रही है. दो अन्य सहयोगी दल वीआईपी और हम के किसी भी एमएलए या एमएलसी को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिल रही है.
एसपीएन, पटना। बिहार में आज राज्यपाल फागू चौहान नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायकों मंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बीजेपी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है. सत्ता में करीब तीन महीने की लंबी खींचतान के बाद कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. खास बात यह है कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इस बार सिर्फ बीजेपी और जेडीयू को ही जगह मिल रही है. दो अन्य सहयोगी दल वीआईपी और हम के किसी भी एमएलए या एमएलसी को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिल रही है. वहीं कुशवाहा के बारे में कहा जाता है उन्हें तत्काल होल्ड पर रखा गया है. उन्हें अगले विस्तार में जगह मिल सकती है.
सातवी बार नीतीश ने ली है सीएम की शपथ
नीतीश कुमार पिछले साल नवंबर में सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ जमा खान भी मंत्री बनेगी. शाहनवाज हुसैन वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वे दो बार के लोकसभा सांसद, केंद्र सरकार में फूड प्रोसेसिंग, नागरिक उड्डयन, टेक्सटाइल्स और युवा मामलों के मंत्री भी रहे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना स्थित राजभवन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जब से नीतीश कैबिनेट के विस्तार की बात चल रही थी, तब से ही एनडीए में शामिल दो अन्य दल जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी मंत्री पद को लेकर आशान्वित थे.
चुनाव हारने के बाद भी सहनी बने मंत्री
दोनों नेताओं ने नीतीश कैबिनेट में कम से कम एक मंत्री पद और दिए जाने की मांग की थी. साथ ही एमएलसी पद को लेकर भी अपनी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन दोनों में से किसी दल के चेहरे को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. बिहार में नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन मंत्री हैं, जबकि विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी मुकेश सहनी को विधानपार्षद बनाकर नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री की कुर्सी दी गई है.
शाहनवाज को भी मिलेगी जगह
सूत्रों के अनुसार जदयू कोटे से जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है उसमें, श्रवण कुमार, संजय झा, जयंत राज, मदन सहनी बसपा से जदयू में शामिल हुए जमा खान, सुमित सिंह, लेशी सिंह, सुनील कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं भाजपा के प्रमोद कुमार, आलोक रंजन, नितिन नवीन, नीरज बबलू, नरायण साह, शहनवाज हुसैन, सुभाष सिंह, सम्राट चौधरी और जनक राम मंत्री बन सकते हैं.