WhatsApp Icon Join on Whatsapp

सूरजभान बने लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पशुपति पारस के नेम प्लेट पर पोती कालिख

 

एसपीएन, पटना, संसदीय दल के नेता के बाद अब चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटा कर सूरज भान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में एक-दो दिन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है और पशुपति पारस को एलजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इधर, लोजपा के भीतर मचे घमासान के बीच चिराग खेमा पार्टी और पावर बचाने की जद्दोजहद में जुट गया है. चिराग के दिल्ली स्थित आवास पर दौर जारी है, रहा जो मंगलवार को भी चल रहा है. वहीं दूसरी ओर चिराग के समर्थकों ने पटना के पार्टी कार्यालय में घुसकर काफी चाचा पशुपति कुमार पारस के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी है और मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पद और पावर के लिए गद्दारी कर रहे पशुपति

नाराज लोजपा कार्यकर्ताओं ने कहा पशुपति कुमार पारस नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही उनके नेता हैं. पशुपति पारस पद और पावर के लिए चिराग पासवान के साथ गद्दारी कर रहे हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा पशुपति पारस को कोई नहीं जानता है. पार्टी के कार्यकर्ता चिराग पासवान के साथ हैं. लोजपा के उत्तराधिकारी चराग पासवान थे और चिराग पासवान ही पार्टी को संभालेंगे. पूरी पार्टी चिराग पासवान के साथ है. लोकसभा में संसदीय दल का नेता का पद छीने जाने के बाद अब संकट लोजपा पार्टी पर है, ऐसे में चिराग पासवान पार्टी बचाने के लिए कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं का भी मन टटोल रहे चिराग

उधर चिराग पासवान पार्टी बचाने के लिए कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा कर रहे हैं. सोमवार की देर रात तक चिराग पासवान अपने आवास पर वकीलों से भी बात करते रहे और इस मामले में कानूनी पहलू क्या हो सकता है इस पर भी चर्चा की. पार्टी सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी मन टटोलने में लगे हैं. चाचा को मनाने की कोशिशें बेअसर होने के बाद चिराग ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक बुला ली है. इस बैठक में पारस समेत पार्टी के तमाम सांसदों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है. वर्चुअल तरीके से ये बैठक होगी. हालांकि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के कुछ सदस्य मौजूद हैं. वे चिराग के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में पारस औऱ उनके सहयोगी सासंदों को पार्टी से निकालने का फैसला लिया जा सकता है.

पारस ने बुलायी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

वहीं दूसरी ओर पशुपति पारस ने भी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी है. उन्होंने इसके लिए सूरजभान का सहारा लिया है जो पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. अध्यक्ष को गैर हाजिर करार देकर उपाध्यक्ष के जरिये बैठक बुला कर चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटा दिया. हांलांकि वस्तुस्थिति यह है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में चिराग पासवान के समर्थकों का बहुमत है. लिहाजा पारस किसी तरह कागजी कार्रवाई पूरी कर चुनाव आय़ोग के समक्ष दावा पेश करेंगे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button