WhatsApp Icon Join on Whatsapp

मुजफ्फरपुर में प्रांतीय कार्यालय का लोकार्पण करेंगे आरएसएस प्रमुख

 

एसपीएन, मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय यात्रा पर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. मुजफ्फरपुर में वे कलमबाग चौक पर बने प्रांतीय कार्यालय ‘मधुकर निकेतन’ का लोकार्पण करेंगे. संघचालक चंद्रमोहन खन्ना और सनी भाई ने बताया कि मोहन भागवत 13 फरवरी को आरएसएस प्रमुख बिहार प्रांत स्तर के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों के साथ चार दौर की बैठक करेंगे.

बैठक पूरी तरह से सांगठनिक और आंतरिक होगी

संघचालक ने बताया यह बैठक पूरी तरह से सांगठनिक और आंतरिक होगी. 14 फरवरी को औराई के दौरे पर वे जाएंगे, जहां एक जैविक उद्यान का निरीक्षण करेंगे. यह जैविक उद्यान एक पुराने संघी के साथ गोपाल शाही ने स्थापित किया है. मोहन भागवत उनके घर भी जाएंगे. वहां से लौटने के बाद मुजफ्फरपुर के प्रांतीय कार्यालय का लोकार्पण करेंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.

हर कार्यक्रम में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था

संघचालक चंद्रमोहन खन्ना ने बताया कि मोहन भागवत के मुजफ्फरपुर दौरे को लेकर सुरक्षा प्रबंध भी जोरों पर है. उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. उसी के अनुकूल हर कार्यक्रम में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. संघ प्रमुख के तीन दिवसीय प्रवास से आरएसएस के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों में काफी उत्साह है. प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है.

40 कमरों वाला चार मंजिला भवन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का उत्तर बिहार प्रांतीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में स्थापित किया गया. मधुकर निकेतन नाम से यह भव्य भवन शहर के कलमबाग चौक पर बना है. इस चार मंजिला भवन में 40 कमरे हैं. यहां 400 लोगों के बैठक की सुविधा है. 14 फरवरी की दोपहर 3 बजे इसका लोकार्पण वैदिक रीति रिवाज के साथ होगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button