WhatsApp Icon Join on Whatsapp

चिराग के बंगले में लगी आग, दो सौ से अधिक लोजपा कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन

एसपीएन, पटना। विधानसभा चुनाव में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ जो मोर्चा खोला था जदयू चुन चुन कर उसका बदला ले रहा है. इसका नतीजा यह निकला कि चिराग के बंगले में आग लग लग गई और कार्यकर्ता एक एक कर बंगले से भागने लगे है. पहले लोजपा के एकमात्र विधायक को अपने पाले में लिया और अब एक साथ दो सौ अधिक विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर तगड़ा झटका दिया है.

चिराग से नाराज थे कार्यकर्ता

वैसे तो विधानसभा चुनाव में दयनीय प्रदर्शन के बाद से लोक जनशक्ति पार्टी और अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं. इस बीच गुरुवार को जदयू के मिलन समारोह में लोजपा से बगावत के बाद निष्कासित नेता केशव सिंह समेत कई प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष जदयू में शामिल हो कर चिराग के नेतृत्व को नकार दिया. जदयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

जांच होने पर चिराग जाएंगे जेल

पार्टी के कई प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों ने पाला बदलकर जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है. लोजपा से जदयू में शामिल रामनाथ रमन पासवान ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर बरसते हुए कहा कि वो ठग हैं जो बिहार में जन्म नही लिया उसे बिहार के बारे में क्या जानकारी होगी. वे यहीं नही रुके उन्होंने आरोप लगाया कि चिराग ने रामविलास पासवान को 2 महीने तक अस्पताल में बंदी बनाकर रखा. अगर इसकी जांच हुई तो चिराग जेल जाएंगे.

राजधानी में लगे लोजपा के बागियों का पोस्टर

राजधानी पटना में हर जगह लोजपा के बागियों का पोस्टर दिख रहा है. जदयू कार्यालय के बाहर भी लोजपा के बागी नेता और उनके समर्थक के पोस्टर हर जगह लगाए गए हैं. मालूम हो कि लोजपा की वजह से जदयू के कई उम्मीदवारों को हार का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि पार्टी के कई नेता उस वक़्त भी एनडीए का समर्थन कर रहे थे, जिनमें लोजपा के प्रवक्ता केशव सिंह भी थे. उनके इस तेवर के बाद चिराग ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

चिराग की ओर से नहीं आई है प्रतिक्रिया

केशव सिंह ने चिराग पासवान पर आरोप लगाया था कि पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग ने पार्टी और एनडीए को बड़ी क्षति पहुंचाई. राष्‍ट्रीय जनता दल और महागठबंधन से उनकी सांठगांठ रही. उन्‍होंने कहा कि चुनाव के दौरान चिराग सीएम नीतीश को जेल भेजने की बात कह रहे थे लेकिन अब कोई उन्‍हें जेल जाने से नहीं बचा सकता. थोक के भाव में कार्यकर्ताओं जदयू में शामिल होने पर अभी तक चिराग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button