मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात
एसपीएन,पटना : बिहार में मानसून की बारिश के बीच कई इलाकों में नदियां उफान पर और बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 7 से 9 जुलाई के बीच 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 7 जुलाई को कटिहार, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 7-8 जुलाई को सुपौल, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बारिश हो सकती है. अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 9 जुलाई को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
घर से बाहर नहीं निकलने की अपील
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि राज्य के सभी जिलों में कभी भी बारिश हो सकती है. स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव के कारण बारिश हो सकती है. पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय सहित दक्षिण-पूर्व बिहार में भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 12 घंटे में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में भी यह स्थिति बन सकती है. आपदा प्रबन्धन विभाग ने भी भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
बारिश के साथ हो सकता है वज्रपात
मौसम विभाग के अनुसार, एक अन्य ट्रफ रेखा बिहार से तटीय ओडिशा तक झारखंड होकर जा रही है. इसके प्रभाव से 24 से 48 घंटे में तराई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही दक्षिण-मध्य बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार में वज्रपात और बारिश की स्थिति बन सकती है. सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता लगता है पूरे दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के ऊपर संवहनीय बादल बने हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश व वज्रपात वाले जिलों में बारिश के दौरान घरों से न निकलने की अपील की है. .