WhatsApp Icon Join on Whatsapp

चुनावी हलफनामे में मांझी समेत 40 एमएलए ने दी गलत जानकारी, खतरे में पड़ी सदस्यता

दानापुर से विधायक रीतलाल यादव, बेलागंज से सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवादा से चुनाव लड़े कौशल यादव, हुलास पांडेय सहित अन्य नाम भी शामिल हैं.

एसपीएन, पटना:  विधानसभा चुनाव के दौरान 40 विधायकों ने नॉमिनेशन के दौरान अपनी संपत्ति का गलत हलफनामा दायर किया है. चुनाव के डेढ़ साल बाद अब यह सच्चाई सामने आई है.  आयकर विभाग की रिपोर्ट में जिन 40 विधायकों के नाम सामने आए हैं. उनमें सबसे बड़ा नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मोकामा से विधायक अनंत सिंह का है.

अनंत सिंह की संपत्ति हलफनामे से 20 करोड़ अधिक

बताया जा रहा है कि इनमें से 10 विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति की जांच में भारी गड़बड़ी मिली है. कुछ की संपत्ति हलफनामे से 20 करोड़ अधिक और कुछ की 10 करोड़ अधिक पाई गई है. अनंत सिंह की संपत्ति हलफनामे से 20 करोड़ अधिक है तो मांझी के हलफनामे में भी गड़बड़ी पाई गई है. इन विधायकों की संपत्ति की जांच रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी गई है.

हारने वाले कैंडिडेटों ने भी नहीं दी सही जानकारी

इनमें कुछ नाम तो बेहद हैरान करनेवाले हैं, जिनमें कुछ बाहुबली भी शामिल हैं. इन माननीयों में सत्ता पर काबिज भाजपा, जदयू और हम के भी विधायक हैं. वहीं विपक्ष भी इनसे अलग नहीं हैं. राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों के विधायकों ने चुनाव के दौरान संपत्ति के बारे में गलत जानकारी दी है. इसके अलावा चुनाव हारने कैंडिडेटों ने भी सही जानकारी नहीं दी थी.

चुनाव आयोग लेगा विधायकों पर कार्रवाई का निर्णय

अब चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा कि इन विधायकों के साथ किस प्रकार की कार्रवाई की जाए. जानकारों की मानें तो हलफनामें में गलत जानकारी देने पर उनकी सदस्यता भी छीनी जा सकती है.  वहीं इसके अलावा संपत्ति पर कम इनकम टैक्स दिखाने के आरोप में इन पर मोटा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जा सकती है.

 

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button