सिवान में युवक की हत्या के बाद तनाव, गुस्साए लोगों ने आग के हवाले किया आरोपियों के घर
एसपीएन सिवान में महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित बलऊ पंचायत के लेरूआ के संजय साह के बेटे सागर साह (21) की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल मचा है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य लोग घायल हैं.
वारदात के संबंध में बताया गया कि लेरूआ गांव के रहनेवाले डॉ राजेंद्र मिश्रा के बेटे की शादी थी. यहां से बारात गजियापुर के रहनेवाले डॉ राकेश मिश्रा के यहां जा रही थी. लेरूआ गांव में नट लोगों की बस्ती है. इसी बस्ती के पास बारात पहुंची थी कि दो बाइकों से पहुंचे 5 बदमाशों ने ऑल्टो में सवार महिला बारातियों से गहने और मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसी बीच लेरूआ गांव के संजय शाह का बेटा सागर कुमार अपनी बाइक पर अपने साथी प्रिंस को लेकर वहां पहुंच गया. बदमाशों ने उन दोनों से भी छीनतई शुरू दी.
जब सागर ने इस लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. अपराधियों ने प्रिंस को भी गोली मार दी. हालांकि प्रिंस की जान बच गई है. सागर को लेकर उसके परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी. इस वारदात के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान उग्र भीड़ ने कुछ लोगों से मारपीट भी की, जिसमें संजू देवी की मौत हो गई. बारात जा रहीं महिलाओं ने इस पूरी वारदात की जानकारी लोगों को दी.