कन्हैया लाल की हत्या पर देश भर में उवाल, हर तबका कर रहा है कुकृत्य की भर्त्सना
एसपीएन, डेस्क : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. हर कोई इस हत्याकांड से क्षुब्ध है. तमाम राजनीति पार्टी और समाज का हर तबका इस कुकृत्य की भर्त्सना कर रहा है.
शांति और सामंजस्य बनाए रखें
दर्जी कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के मामले में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कहा, राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसक घटना चिंता का विषय है, अपराधियों पर ऐसी कार्यवाही हो कि उदाहरण बने. राजस्थान सरकार की सामर्थ्य को आतंकवादियों की चुनौती है. सभी राष्ट्रभक्त शांति एवं सामंजस्य बनाए रखें.
धिक्कार गहलोत सरकार को
वहीं भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, धिक्कार है हिंदू की हत्यारी राजस्थान की अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार इस्तीफा दे। उदयपुर के कन्हैया लाल की जघन्य हत्या. कांग्रेस पोषित आतंकवाद की योजना का क्रियान्वयन राजस्थान से पुन: प्रारंभ। संभलकर हिंदू, हिंदुस्तान. कांग्रेस अभी भी जिंदा है और देश शर्मिंदा है.
ऐसे कृत्य का समाज में जगह नहीं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उदयपुर में एक शख्स की निर्मम हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है. ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए.
नूपुर शर्मा की भी हो गिरफ्तारी
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश में कट्टरता फैल रही है. मैं उदयपुर की घटना की निंदा करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राजस्थान सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. अगर पुलिस पूरी तरह से अधिक अलर्ट होती तो यह घटना नहीं होती. सिर्फ निलंबन ही काफी नहीं है. नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
बीच चौराहे पर फांसी दी जाय
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि धर्म के आड़ में कोई दुबारा ऐसी हरकत ना कर पाए’. धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है.
दरिंदो को तुरंत सजा मिले
इस हत्याकांड के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जीतन राम मांझी की आवाज का समर्थन किया है. तेजस्वी ने कहा और एक कट्टरपंथ दुसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है. दरिंदो को तुरंत और ऐसी सजा मिले कि दोबारा ऐसी करने की कल्पना में भी नहीं सोच सके.