कम हुआ कोरोना का कहर, 20 जिलों में दस से कम एक्टिव मरीज, रिकवरी रेट 97.7 प्रतिशत
एसपीएन, पटना। संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए नीतीश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. तकरीबन एक महीने तक राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया, जिसकी वजह से संक्रमण की रफ्तार काबू में आ गई. लॉकडाउन में कोरोना मरीजों का ग्राफ बड़ी तेजी से गिरा, ऐसे में 8 मई से राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश के अन्य राज्यों समेत बिहार की भी स्थिति बदतर हो गई थी. कोरोना से मरने वालों की संख्या डरा रही थी.
24 घंटे में 566 नए मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 566 नए मरीज मिले हैं, जिससे कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,348 पहुंच गई हैं. राज्य के कई जिले ऐसे हैं जहां कोरोना लगभग खत्म हो चुका है, वहां बीते कई दिनों से 10 से भी कम मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा, शिवहर, पश्चिमी चंपारण में कोरोना के 10 से कम एक्टिव मरीज हैं.
566 नए संक्रमितों की हुई है पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले 24 घंटो के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 566 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस में भी कमी दर्ज की गई है. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में मात्र 45 मरीजों की पुष्टि हुई है. अररिया में 26, बेगूसराय में 20, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में 42, कटिहार में 23, किशनगंज में 15, मधेपुरा में 17, मुंगेर में 25, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33, सहरसा में 12, समस्तीपुर में 31, सारण में 31, सीतामढ़ी में 12, सीवान में 11, सुपौल में 24 और वैशाली में 18 मरीजों की पुष्टि हुई है.
अनलॉक है बिहार, जारी है नाइट कर्फ्यू
इन आंकड़ों के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस की संख्या 6348 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में बिहार में 1099 मरीज स्वस्थ हुए हैं. साथ ही इसी दौरान राज्य में 14 मौतें दर्ज की गई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 97.79% है. लॉकडाउन के दौरान लोगों के अनुशासित होने का ही नतीजा है कि अब बिहार में लॉकडाउन हट गया है. केवल नाइट कर्फ्यू ही लागू है. हालांकि जैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, अगर हम अभी नहीं चेते, तो कोरोना संक्रमण को दोबारा बढ़ने का मौका मिल जाएगा. भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई हो मगर एहतियात बरतना जरूरी है.