वज्रपात से 6 की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
एसपीएन, पटना : शुक्रवार की आधी रात के बाद बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. बादलों की आवाज और लगातार बिजली चमकने से लोग दहशत में आ गये. आधी रात में उनकी नींद उड़ गई. खबर है कि वज्रपात से 6 लोगों की राज्य में मौत हुई है. मौसम विभाग ने फिर से बिहार के अधिकांश जिलों के लिए अगले 72 घन्टे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है.
तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार
झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण को लेकर बिहार में भी 3 दिनों तक बारिश के आसार हैं, हालांकि सक्रिय मानसून नहीं होने की वजह से राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना नहीं है. पटना समेत राज्य के 20 जिलों में पिछले 24 घंटे में यही स्थिति देखने को मिली, जहां एक हिस्से में बारिश तो दूसरे हिस्से में आकाश साफ रहा. मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी बिहार के लिए अब पूरी तरह से अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में खासकर अलर्ट है उसमें पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज समेत सीमांचल और पूरे कोसी के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.
समय से पहले पहुंचा मानसून
समय से पहले बिहार पहुंचे मॉनसून की सक्रियता कई जगह भले ही कम हो गई है, लेकिन वातावरण में नमी की वजह से कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की स्थिति अब भी बनी है. कई इलाकों में बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट जरूर दर्ज की गई है. इसके बाद भी यहां उमस भरी गर्मी से राहत नहीं है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश वाल्मीकिनगर में 80 मिमी रिकॉर्ड की गई है. जबकि चेनारी में 70 मिमी, वीरपुर में 60, इंद्रपुरी में 50 , बगहा,चांद और भीमनगर में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.