WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, गाइडलाइन का होगा सख्ती से पालन

एसपीएन, पटना : राज निर्वाचन आयोग 15 जुलाई तक पंचायत चुनाव का ऐलान कर सकता है इसके लिए आयोग कवायद शुरु कर कर दी है. निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को 10 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर अगले 4 से 5 दिनों में चुनाव का प्लान आयोग को भेजने का निर्देश दिया है.

10 चरणों में पंचायत चुनाव की तैयारी

बिहार में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर तैयारियों में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. आयोग का मानना है कि जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर फाइनल प्लानिंग तय की जाएगी जिसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा. फिलहाल आयोग के स्तर पर 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने की तैयारी चल रही है.

5 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों का करेंगे फैसला

आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आगाह किया है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को अनिवार्य रूप से कोरोना का वैक्सीन लगवाया जाए. सरकारी कर्मियों के साथ ही मतदाताओं को भी कोरोना का वैक्सीनेशन बड़े पैमाने पर कराने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया गया है. मालूम हो कि बिहार में 5 करोड़ से अधिक मतदाता इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 3 दिनों में स्कूटनी का काम हो जाएगा, जबकि 2 दिनों का समय नाम वापसी के लिए तय किया गया है.

जल्द होगी तारीखों और चरणों की घोषणा

गौरतलब है कि बिहार में पहले ईवीएम की तकरार फिर कोरोना के मामले बढ़ने पर पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो सका. परामर्श दात्री समिति के माध्यम से फिलहाल पंचायती कामकाज संपन्न कराया जा रहा है लेकिन अब जबकि राज्य में संक्रमण का मामला कम हुआ है. ऐसे में राज निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं. जताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही तारीखों और चरणों की फाइनल प्लानिंग कर सरकार को चुनाव कराए जाने से संबंधित रिपोर्ट दे दी जाएगी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button