WhatsApp Icon Join on Whatsapp

आज होगी पांचवें दौर की बैठक, नहीं बनी बात तो आठ को भारत बंद, सरकार दे सकती है लिखित आश्वासन

किसानों की सरकार से मांग है कि नये कानून में बदलाव किया जाए. सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है,

नई दिल्ली, एसपीएन। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की आज शनिवार के दिन मोदी सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. अगर आज भी बात नहीं बनी तो 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि सरकार किसानों को लिखित आश्वासन दे सकती है.

केंद्रीय कृषि मंत्री किसानों से करेंगे वार्ता

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. हालांकि किसानों के मसले का समाधान करने के लिए सरकार भी प्रयासरत है. आज एक बार फिर किसानों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री वार्ता करेंगे. सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है, जिन पर किसानों को ऐतराज है.

ट्रैक्टर पर बैठकर लालकिला देखने की मिले मंजूरी

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता रमेश टिकैत दिल्ली पुलिस से किसानों को अपने ट्रैक्टरों पर महानगर में घूमने की अनुमति अनुमति मांगेंगे. उन्होंने कहा कई किसान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहली बार आए हैं ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने के बाद किसान वापस गाजीपुर की सीमा पर लौटे आएंगे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button