WhatsApp Icon Join on Whatsapp

सरकार गठन के बाद अफसरशाही में पहली फेरबदल, सात आईएएस अफसर इधर से उधर

एसपीएन, पटना ।  बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार फेरबदल करते हुए सात आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि रोबोट चोंगथु अब राज्यपाल के सचिव बनाए गए हैं. वहीं एक आईएएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे ब्रजेश मल्होत्रा

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस सुधीर कुमार को बिहार सरकार के राजस्व पर्षद में अपर सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है. विभाग एवं प्रावैधिकी के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा का तबादला करते हुए उन्हें उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. पहले के जैसे ही संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी इन्हीं के पास रहेगा.

सारण प्रमंडल के कमिश्नर बने राज्यपाल के सचिव

अतिरिक्त प्रभार के रूप में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे वित्त विभाग के प्रधान सचिव आईएएस एस सिद्धार्थ को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस का तबादला करते हुए उन्हें ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. सारण प्रमंडल के कमिश्नर रोबर्ट एल चोंग्थू का तबादला करते हुए राज्यपाल का सचिव बनाया गया है.

राजेश मीणा बने सहयोग समिति के निबंधक

तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर पंकज कुमार को सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह का तबादला करते हुए इन्हें विभाग एवं प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2012 बैच के आईएएस अफसर राजेश मीणा को सहकारिता विभाग में सहयोग समिति का निबंधक बनाया गया है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button