WhatsApp Icon Join on Whatsapp

किसानआंदोलन के जबाव में बिहार भाजपा का खेतों से लेकर चौपाल तक अभियान

एसपीएन, पटना। कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. सरकार और किसानों के बीच हुई अब तक की बातचीत में सुलह की राह दिखती नहीं दिख रही है. ऐसे में बीजेपी ने नई रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के भारी विरोध के बीच अब बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी की है. किसान आंदोलन के जबाव में भाजपा अब खेतों से लेकर चौपाल तक किसानों के बीच अभियान चलाएगी. भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई नये कृषि कानूनों के समर्थन में रविवार से 13 दिनों के लिए अभियान चलाएगी.

सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाएंगे किसान चौपाल

किसानों को केंद्र के कृषि सुधार उपायों से अवगत कराने के लिए राज्यभर में किसानों की सभाएं करेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना जिले के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से यह अभियान शुरू करेंगे, जिसमें वे स्वयं उपस्थित रहेंगे.उन्होंने कहा, हम राज्य के सभी 38 जिलों में किसान सम्मेलन करेंगे और सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में किसान चौपाल लगायेंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.’’ जायसवाल का आरोप है बिचौलिये नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान ऐसे बर्ताव कर रहे हैं.

किसानों ने खोला चिल्ला बॉर्डर का रास्ता

उधर, किसानों ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर चिल्ला बॉर्डर का रास्ता खोल दिया है. किसान कुछ दिनों से यहां पर प्रदर्शन कर रहे थे और रास्ते को जाम कर रखा था. जिसके चलते आवागमन ठप था. किसानों का कहना है कि कृषि मंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार किसानों की ओर से चिल्ला बॉर्डर खोले जाने के बाद वहां पर यातायात सुचारू हो गया है. रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री किसानों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button