बैलेट नहीं ईवीएम से होंगे बिहार में पंचायत चुनाव, मार्च से मई के बीच हो सकता है चुनाव
एसपीएन, पटना। बिहार में बैलेट पेपर से होने वाला चुनाव इस बार ईवीएम से कराए जाएंगे. 2021 के मार्च से मई के बीच प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम की खरीद के लिए उच्चस्तरीय स्वीकृति मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव कराए जाने और उस पर होने वाले करीब 450 करोड़ के बजट के प्रस्ताव पर जल्द स्वीकृति मिल जाएगी.
125 करोड़ की लागत से खरीदे जाएंगे ईवीएम
आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर करीब 300 करोड़ का बजट प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, जिसमें 125 करोड़ की लागत से ईवीएम खरीदे जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब 2 लाख 58 हजार पदों पर मार्च से मई के बीच चुनाव होना है जो अधिकतम 9 चरणों में कराई जा सकती है.
ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने की जरूरत नहीं
ईवीएम में एक कंट्रोल यूनिट के साथ आठ बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जा सकता है. यानी एक साथ छह वोट दिए जा सकते हैं. बता दें कि पंचायत आम चुनाव में एक साथ छह पदों के लिए ही एक साथ मतदान कराया जाता है. इस खास तरह की ईवीएम में एक डिटेचेबल मेमोरी कार्ड (एबीएमएम) होता है और उसको हटाया जा सकता है. उस कार्ड को हटाकर दूसरे कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है. इस तरह की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने की जरूरत नहीं होगी.