सिविल सर्जन डॉ० विजय सिंह ने रिबन काट कर किया उद्घाटन
भागलपुर: सदर अस्पताल भागलपुर में कल वर्षो से बंद पड़े कैंटीन को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में स्वस्थ भोजन की तलाश में यहां वहां भटकते मरीज तथा उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी.
सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस भागलपुर सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज तथा उनके परिजनों के सामने स्वस्थ और शुद्ध खाने की समस्या हमेशा बनी रहती थी. ऐसे में मरीज या तो बाहर के खाने या फिर परिजनों द्वारा लाए गए खाने पर निर्भर हुआ करता था.
कैंटीन का उद्घाटन भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह ने अपने हाथों से रिबन काटकर किया. परिसर में अस्पताल कर्मचारियों में इस नए कैंटीन को लेकर खुशी का माहौल है.
सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह ने बताया अस्पताल परिसर में वर्षों से कैंटीन की मांग की जा रही थी. ऐसे में उक्त कैंटीन से ना केवल मरीजों को स्वस्थ भोजन की सुविधा मिलेगी बल्कि कैंटीन में पकाए गए खाद्य पदार्थों को तय स्वस्थ मानकों के अनुसार बनाया जाएगा जिससे मरीजों को जल्दी स्वस्थ होने में सहायता होगी.