WhatsApp Icon Join on Whatsapp

आज लोकसभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री, बीजेपी ने जारी किया व्हिप

एसपीएन, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को बताया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को बताया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों से शनिवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

सामान्य तौर पर 11 बजे शुरू होती है बैठक

बजट सत्र में राज्यसभा की बैठक शुरू होने का समय सुबह 9 बजे और लोकसभा की बैठक शुरू होने का समय शाम 4 बजे रहा. कोरोना वायरस के कारण प्रत्येक सदन की बैठक में सदस्यों के सामाजिक दूरी बनाते हुए दोनों सदनों में बैठने की व्यवस्था के मद्देनजर समय में यह बदलाव किया गया. सामान्य तौर पर दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होती है.

कई महत्वपूर्ण बिल हो सकते हैं पास

लोकसभा में कुछ महत्वपूर्ण बिजनेस बिल पर चर्चा होगी और सदन में पास किया जा सकता है. राज्यसभा के सचिवालय के अनुसार अब 13 फरवरी को होने वाली राज्यसभा की कार्यवाही रद कर दी गई है और लोकसभा की कार्यवाही सुबह दस बजे से ही शुरू कर दी जाएगी. बजट सत्र का दूसरा भाग दोनों सदनों में आठ मार्च से शुरू होगा जो आठ अप्रैल तक जारी रहेगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button