प्रशांत किशोर के घर पर प्रशासन का बुलडोजर, तोड़ा मकान व ब्रह्म स्थान
एसपीएन, पटना। कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे और वर्तमान में ममता बनर्जी के प्रमुख राणनीतिकार प्रशांत किशोर को शुक्रवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब प्रशासन ने उनके बक्सर स्थित घर की चारदीवारी को तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एनएच-84 को फोर लेन बनाए जाने के लिए आजकल जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है. इसी के साथ घर के ब्रह्म स्थान को भी तोड़ दिया गया है. प्रशांत के पुश्तैनी घर का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया गया है.
प्रशांत किशोर से नहीं मिली है कोई प्रतिक्रिया
शुक्रवार को बुल्डोजर के साथ पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रशांत किशोर के घर की चहारदीवारी और ब्रह्म स्थान को ध्वस्त करा दिया. इसके साथ ही प्रशासन ने इस कार्रवाई के बाद खाली हुई जमीन कब्जे में ले ली है. प्रशांत किशोर का एक पुश्तैनी घर है. जिसके उनके पिताजी श्रीकांत पांडेय ने बनवाया था. फिलहाल प्रशांत किशोर की तरफ से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि प्रशांत अब यहां पर नहीं रहते हैं.
फोर लेन के लिए भूमि की जा रही अधिग्रहित
जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी सरकारी लाव लश्कर के के साथ प्रशांत किशोर के घर के बाहर पहुंचे तो लोगों की भीड़ वहां पर लग गई. सिर्फ दस से पंद्रह मिनट के अंदर ही प्रशांत किशोर के घर की चारदीवारी और गेट को तोड़ दिया. प्रशासन के इस कार्य का किसी ने विरोध नहीं किया. प्रशासन को अनुसार एनएच 84 के फोर लेन किए जाने के दौरान इस भूमि को अधिग्रहित कर लिया गया था. लेकिन प्रशांत किशोर ने इसका मुआवजा अभी तक नहीं लिया है.