WhatsApp Icon Join on Whatsapp

जदयू के अशोक चौधरी से मिले कन्हैया कुमार, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

एसपीएन, पटना। बिहार की सियासत में हर रोज नई खिचड़ी पकती दिख रही है. बाहुबली सूरज भान के भाई व लोजपा सांसद चंदन कुमार की सीएम से मुलाकात के बाद फिलहाल चर्चा सीपीआई के नेता और के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की चर्चा हो रही है. दरअसल कन्हैया कुमार ने बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की है.

दोनों ने बताया औपचारिक मुलाकात

बिहार की राजनीति में सक्रिय कन्हैया बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद हाशिए पर चल रहे थे. हालांकि दोनों नेता इसे बेहद औपचारिक बता रहे हैं, लेकिन मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की केमिस्ट्री से तो कुछ और ही संकेत मिल रहे हैं. कन्हैया बिहार में युवाओं के बीच उम्मीदों से भरा चमकता चहेता चेहरा हैं.

दूसरे दल के नेताओं को पाले में लेने की जुगाड़

बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार भले ही चुनाव हार गए थे, लेकिन इस चुनावी लडाई में उन्होंंने भाजपा के उम्मीदवार रहे गिरिराज सिंह के पसीने छुड़ा दिए थे. उसके बाद से कन्हैया कुमार बिहार की राजनीति पर खासा ध्यान दे रहे हैं. वहीं चुनाव में मिली पराजय के बाद जेडीयू कई दलों के नेताओं को अपने पाले में लेने की जुगाड़ में है.

बिहार में वामदलों का प्रदर्शन काफी बेहतर

बिहार में इस बार वामदलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, ऐसे में वाम दल के ही स्टार चेहरे कन्हैया कुमार का जदयू से नजदीकी परेशानी का कारण बन सकता है. इस मुलाकात को बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. कन्हैया कुमार के ऊपर आरोप था कि उन्होंने पिछले साल 1 दिसंबर को पटना में पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यालय सचिव इंदु भूषण के साथ बदसलूकी की थी.

विकृत और कम्युनिस्ट विचारधारा के कन्हैया

कन्हैया कुमार के जेडीयू में शामिल होने की अटकलों पर पार्टी नेता अजय आलोक ने कहा कि कन्हैया कुमार विकृत और कम्युनिस्ट विचारधारा के हैं, अगर वे अपनी विचारधारा छोड़कर जेडीयू की विचारधारा को अपनानते हैं और पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करना चाहते हैं तो उनका जेडीयू में स्वागत है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button