WhatsApp Icon Join on Whatsapp

प्रदेश नेतृत्व के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर जदयू का हमला, मोदी नहीं नीतीश बनें पीएम

संपूर्ण क्रांति दिवस के बहाने जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने तो अब सीधे मोदी पर हमला बोल दिया है. महेश्वर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें तो जयप्रकाश नारायण का व्यवस्था परिवर्तन का सपना पूरा हो जाएगा.

एसपीएन, पटना । एमएलसी टुन्ना पांडेय के निष्काषण के बावजूद भाजपा और जदयू के संबंधों में कड़वाहट कम नहीं हो रही है. जीतन राम मांझी का बेरोजगारों को पांच हजार भत्ते की मांग हो या केसी त्यागी द्वारा बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग हो जदयू भाजपा पर हमलावर है. संपूर्ण क्रांति दिवस के बहाने जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने तो अब सीधे मोदी पर हमला बोल दिया है. महेश्वर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें तो जयप्रकाश नारायण का व्यवस्था परिवर्तन का सपना पूरा हो जाएगा. यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा महंगाई से देश की जनता परेशान है और बीजेपी सरकार से बहुत नाराज है. कोरोना काल में केंद्र की बीजेपी सरकार अच्छा काम नहीं कर पाई है, इसलिए देश की जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

गठबंधन बिहार में, केंद्र में नहीं

अपने तर्क को महेश्वर यादव ने सही ठहराते हुए कहा कि बीजेपी और जदयू का गठबंधन केवल बिहार में है. केंद्र सरकार में कोई गठबंधन नहीं है इसलिए नीतीश कुमार केंद्र में जदयू की सरकार बनाने और प्रधानमंत्री बनने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके पहले एमएलसी टुन्ना पांडेय प्रकरण में जदयू नेता यहां तक कह चुके हैं कि नीतीश के खिलाफ उठने वाली उंगली काट दी जाएगी. महेश्वर यादव ने संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए यह बात कही. गायघाट से राजद से विधायक रहते हुए महेश्वर यादव नीतीश कुमार के कहने पर जदयू में शामिल हो गए. महेश्वर यादव और नीतीश कुमार के बीच बहुत आत्मीय संबंध हैं, ऐसे में महेश्वर यादव के इस बयान के राजनीतिक मायने और भी बढ़ जाते हैं.

 तेज की बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग

एकबार फिर से उनकी पार्टी जेडीयू ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग तेज कर दी है.जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी और उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार अपने संसाधन के बूते विकास कर रहा लेकिन जब तक केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है तब तक वास्तविक विकास नहीं हो सकता.

राजनीतिक पंडितों के अनुसार आगामी लोक सभा चुनाव में बीजेपी को दबाव में लेने के लिए जेडीयू विशेष दर्जा के मुद्दे को जोरशोर से उठाने की तैयारी कर रही है. वहीं पूर्व सीएम मांझी ने इस मुद्दे की अहमियत समझते हुए बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा अब आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए विशेष राज्य के दर्जे की ज़रूरत है. डबल इंजन की सरकार में विशेष दर्जा नहीं मिला तो कभी नहीं मिलेगा.

एसडीजी इंडिया इंडेक्स के बहाने मोदी को घेरा

गौरतलब है कि नीति आयोग ने दो दिन पहले एसडीजी इंडिया इंडेक्स जारी किया था. इस इंडेक्स से पता चलता है कि विकास के पायदान पर कौन राज्य पिछले साल के मुकाबले कहां पहुंचा है.

फिसड्डी राज्यों की बात करें तो इसमें 5 प्रदेशों का रिकॉर्ड सामने आया है. खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़, नगालैंड और ओडिशा हैं. इन तीनों राज्यों को 61 अंक मिला है. उसके बाद के पायदान पर अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, राजस्थान और उत्तर प्रदेश हैं. इन्हें 60 अंक मिला है. फिसड्डी राज्यों में असम, झारखंड और बिहार जैसे राज्य हैं. बिहार 52 अंकों के साथ विकास की रफ्तार में सबसे पीछे है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button