WhatsApp Icon Join on Whatsapp

बिहार में आफत बनकर बरस रहा बादल, पटना में डिप्टी सीएम का आवास बना तालाब

एसपीएन, पटना : िबहार के कई शहरों में बारिश इन दिनों मुसीबत बनकर बरस रही है. बिहार की राजधानी पटना में सिर्फ 4 घंटे की बारिश ने वीवीअउईपी इलाकों की ऐसी सूरत बदली कि कोई पहचान न पाए. डिप्टी सीएम और ब‍िहार की आपदा प्रबंधन मंत्री रेनू स‍िंंह का सरकारी आवास तक तलैया बन गया तो बाकी पटना का हाल क्या होगा.

बिहार विधान मंडल परिसर में घुसा पानी

शुक्रवार रात पटना में रिकॉर्ड 145 मिलीमीटर बरसात हुई. नदी-नाले उफान पर थे और सड़कें डूबी हुई थी. बिहार की डिप्टी सीएम और आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी के आवास में ही पानी भर गया. विधानसभा परिसर में भी जलजमाव की स्थिति थी.आम लोगों को बारिश और फिर जलजमाव की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 25 जून की रात हुई तेज बारिश ने राजधानी को तरबतर कर दिया. डिप्टी सीएम के घर घुटनों तक पानी भरा है. बिहार विधान मंडल परिसर में आने के लिए लोग साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम विभाग ने एक साथ 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. संभावना जताई है कि भारी वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. चेतावनी जारी करने के साथ आपदा विभाग और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है और कहा है कि पटना, जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर,मुंगेर,बेगूसराय, खगड़िया,नालन्दा, नवादा,शेखपुरा,कैमूर और रोहतास में भारी वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी है. ऐसे में लोग खुले स्थानों और पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. हालांकि लगातार उमस से परेशान लोगों को अधिकतम तापमान में गिरावट होने के बाद काफी हद तक राहत मिली है.

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button