पूर्णिया में जदयू सांसद संतोष के भाई पर अपराधियों का जानलेवा हमला, कार क्षतिग्रस्त
हमले में सांसद के भाई किसी तरह जान बचाकर भागे, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गुरुवार को सांसद के भाई ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुट गई है.

एसपीएन, पूर्णिया। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि वे नेताओं के रिश्तेदारों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं बुधवार की देर रात शहर के रामबाग इलाके से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. जहां एक शादी अटेंड कर घर लौट रहे जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला बोल दिया. घटना में उनके घायल होने की सूचना है.
शादी समारोह से लौट रहे थे हरेंद्र
दरसअल घटना देर रात करीब 12 से 1 के बीच की बताई जा रही है. बताया जाता है कि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा के भाई हरेंद्र कुशवाहा देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी रामबाग पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने उनकी स्कॉर्पियो पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें सांसद के भाई को चोट आने की सूचना है.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
हालांकि मामले को लेकर अब तक एक भी हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सदर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष हमले में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना ले गए हैं. इधर, पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच करने में जुट गई है.