जगदानंद ने नीतीश को बताया परजीवी, राजद में है स्वागत पर नहीं देखें सीएम का सपना
एसपीएन डेस्क, पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस के बाद सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार एक पैरासाइट बताते हुए कहा कि वह घड़ी के पेंडुलम की तरह इधर-उधर घूमते रहते हैं.
कभी लालू कभी मोदी के सहारे
बिहार आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की तो कोई राजनीतिक ताकत है ही नहीं. 2014 लोकसभा चुनाव में उनको पता चल चुका है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो बिना सहारे के बढ़ नहीं सकते हैं. एक शब्द है पैरासाइट, इनको सहयोग चाहिए. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए नीतीश कुमार को कभी नरेंद्र मोदी तो कभी लालू प्रसाद का सहयोग की जरूरत पड़ती है.
सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे
जगदानंद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा नीतीश चाहे तो सदस्य के रूप में आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. मगर वे राजद में आने के बाद मुख्यमंत्री बनने का सपना ना देखें क्योंकि मुख्यमंत्री की कुर्सी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए जनता ने तय कर दिया है. इसके साथ ही जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को आरजेडी में शामिल होने का न्योता भी दिया.
कभी दूर कभी आते हैं पास
तेजस्वी और राजद की ओर से जदयू नेतृत्व पर लगातार तीखे हमले किए जाते रहे हैं. इस पर विराम तभी लगा जब राजद की जाति आधारित जनगणना की मांग पर नीतीश कुमार ने सहमति दे दी. तबसे हमले का रुख जदयू की ओर से हटाकर भाजपा की ओर मोड़ दिया. लेकिन जगदानंद के इस बयान के बाद इसके सियासी मायने कुछ और निकालने लगे हैं.