बिहार विधानसभा अध्यक्ष का विधायकों को फरमान, टीका लगा कर मानसून सत्र में लें भाग
एसपीएन, पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने सभी विधायकों को मानसून सत्र के पहले कोरोना का टीका लेने का फरमान जारी करते हुए कहा है कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने यह फैसला लिया है. उन्होंने बिहार के सभी 243 विधायकों से यह अपील की है कि वे विधायक जब सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंचे तो कोरोना का टीका लगवा कर ही आएं .
समाज में पैदा कर रहे भ्रम की स्थिति
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा विधायक समाज के प्रहरी होते हैं. अगर वे कोरोना का टीका ले लेंगे तो लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भय है वह खत्म होगा और आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक भी होंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का मानना है कि लगभग 80 प्रतिशत विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. उम्मीद है कि बाकी विधायक भी जल्द ही खुद और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि जो कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं वे समाज के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं
विधायकों को सम्मानित करेगा विधान सभा
विधायकों से कोरोना का टीका लेने की अपील करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में भी टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाएगा वहां के विधायकों को बिहार विधानसभा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. विजय सिन्हा ने कहा कि कोरोना के टीका के संबंध में भ्रांति फैलाने वाले लोग समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है. महत्वपूर्ण पदों पर बैठे कई लोग अब भी वैक्सीन को लेकर पूरी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.